Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 11:50

मास्को : क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से यूक्रेन सरकार को पूर्वी यूक्रेन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ बल के इस्तेमाल के लिए हतोत्साहित करने की अपील की है।
क्रेमलिन ने कल की बातचीत के बाद एक बयान में कहा कि पुतिन ने विरोध प्रदर्शनों में रूसी एजेंटों के शामिल होने के दावों को ‘अविश्वसनीय जानकारी पर आधारित कहकर खारिज कर दिया।’ पुतिन ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों ने पूर्वी यूक्रेन में रूसी भाषियों के हितों को समझने में यूक्रेन सरकार की अनिच्छा को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया है।
पूर्वी यूक्रेन में भीड़ ने एक दर्जन से अधिक सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेन सरकार और पश्चिमी देशों ने रूस पर विरोध प्रदर्शन कराने का आरोप लगाया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की घोषणा की है। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने ओबामा से बल के प्रयोग और रक्तपात को रोकने के लिए यूक्रेन पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 10:18