पुतिन ने यूक्रेन के पास तैनात सैनिकों की वापसी के दिए आदेश

पुतिन ने यूक्रेन के पास तैनात सैनिकों की वापसी के दिए आदेश

पुतिन ने यूक्रेन के पास तैनात सैनिकों की वापसी के दिए आदेश मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के पास तैनात सैनिकों को आज आदेश दिया कि वह अपने मूल अड्डों की तरफ लौट जाएं। पुतिन ने सैनिकों को यह आदेश ऐसे समय में दिया है जब देश के पूर्वी हिस्सों में लड़ाई जारी है। रूस के राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ की तरफ से कहा गया कि पुतिन ने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को स्पष्ट आदेश दिया है कि वह रोस्तोव में ‘‘सुनियोजित स्प्रिंग’’ अभ्यासों में शामिल सैनिकों को वापस बुलाएं। यह आदेश एक हफ्ते पहले दिए गए पुतिन के उस आदेश से एक कदम बढ़कर है जिसमें उन्होंने सैनिकों को सीमा से हटाकर शूटिंग रेंजों पर तैनात करने को कहा था।

रूस के तीन क्षेत्रों की सीमा यूक्रेन से लगती है। ऐसे में वहां से सैनिकों को हटाकर दूसरे रूसी प्रांतों में तैनात करना शीतयुद्ध के बाद पश्चिमी देशों के साथ अपने रिश्तों में आई कड़वाहट को कम करने की रूस की एक वाजिब कोशिश समझा जाएगा। पश्चिमी देशों का खुफिया तंत्र इसकी प्रामाणिकता आसानी से परख सकता है।

पश्चिमी देशों ने कहा कि सैनिकों की वापसी के पुतिन के पहले के दावे के बाद उन्हें सैनिकों के लौटने का कोई सबूत नहीं मिला। नाटो ने आज कहा कि उसे सैन्य वापसी जैसी कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली है। ‘क्रेमलिन’ के बयान में यह नहीं बताया गया है कि तीनों क्षेत्रों से कितने सैनिकों को वापस बुलाया जाएगा या कितनी तेजी से सैनिकों की वापसी होगी।
(एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 23:25

comments powered by Disqus