Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 13:15

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जब अगले सप्ताह यूरोप की यात्रा करेंगे तो उनकी बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकों में यूक्रेन में हाल में हुई घटनाओं संबंधी मुद्दे अहम होंगे। ओबामा के साथ विदेश मंत्री जॉन केरी समेत विदेश नीति के उनके शीर्ष सहयोगी इस दौरान उनके साथ होंगे। ओबामा हेग की यात्रा के दौरान परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन और जी-7 की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह रोम और वैटिकन जाएंगे जहां वह पोप फ्रांसिस से मिलेंगे और फिर वह सउदी अरब की यात्रा करेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय समुदाय और विश्व में हमारे सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों को ऐसे समय में संगठित करने की कोशिश करेंगे जब हम कई महत्वपूर्ण चुनौतियांे से जूझ रहे हैं। ये बैठकें निस्संदेह यूक्रेन में रूस के हस्तक्षेप की पृष्ठभूमि के खिलाफ होंगी। पूरी दुनिया स्पष्ट रूप से यह देखेगी कि रूस तेजी से अलग थलग पड़ता जा रहा रहा है और अमेरिका यूक्रेन की सरकार और उसके लोगों को समर्थन देने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का नेतृत्व कर रहा है।
सुसन ने कहा कि यूक्रेन पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करने के बावजूद ओबामा प्रशासन एशिया में अपने पुनर्संतुलन पर भी ध्यान देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा, तनाव के दौर के बाद हम अपने दो निकट सहयोगियों कोरिया गणराज्य और जापान को साथ लाएंगे और त्रिपक्षीय बैठक में यह शक्तिशाली संदेश देंगे कि अमेरिका पूर्वोत्तर एशिया की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओबामा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। ओबामा हेग में संयुक्त अरब अमीरात के मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे तथा दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाई और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे। ओबामा हेग के बाद अमेरिका और यूरोपीय संघ की शिखर वार्ता के लिए ब्रसेल्स जांएगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 13:15