Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 12:24

कीव : यूक्रेन ने आज रूस पर क्रीमिया सीमा से लगे एक क्षेत्र पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमले का सामना करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। रूस ने कथित तौर पर यह हमला प्रायद्वीप के पृथक होने के लिए मतदान की पूर्वसंध्या पर किया है।
शीतयुद्ध के बाद से पूर्व-पश्चिम गंभीर संकट के नाटकीय रूप से बढ़ने से क्रीमिया के क्रेमलिन के शासन के पक्ष में यूक्रेन से अलग होने को लेकर जनमत संग्रह को लेकर तनावपूर्ण मंच तैयार हो गया है। इस जनमत संग्रह की अंतरराष्ट्रीय समुदाय और कीव ने निंदा की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 09:55