Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 17:58
बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी का कहना है कि फिल्म की विषय वस्तु कुछ भी हो यदि कोई उस फिल्म पर विवाद खड़ा करने पर आमादा है तो वह रास्ता निकाल ही लेगा। बोमन कमल हासन की फिल्म `विश्वरूपम` पर चल रहे विवाद पर बोल रहे थे।