Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 14:50
स्थानीय अदालत ने दो इतालवी नौसैन्यकर्मियों द्वारा केरल तट पर दो भारतीय मछुआरों को मार देने के मामले में सुनवाई 18 जून तक टाल दी। दोनों नौसैन्यकर्मी लातोर मैसीमिलियानो और साल्वातोर गिरोन आज जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश हुए। यह मामला सुनवाई के लिए सत्र न्यायाधीश पीडी राजन के समक्ष सुनवाई के लिए आया।