Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 10:31
कानून मंत्रालय ने एंट्रिक्स-देवास एस बैंड सौदे के बाद भविष्य में किसी सरकारी पद पर आसीन होने से रोकने के सरकार के कदम के मद्देनजर अंतरिक्ष विभाग को इसरो के चार वैज्ञानिकों को फैसले के बाद अपना पक्ष रखने की इजाजत देने को कहा है।