Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 12:56
दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट एक बार फिर नए स्वरूप में दस्तक देने को तैयार है। इस बार आकाश-2 टैबलेट कई नई एवं उन्नत खूबियों से लैस है। भारतीय छात्रों के लिए इस टैबलेट की कीमत 1960 रुपये (35 यूएस डॉलर) रखी गई है। जानकार और विशेषज्ञ अभी से इस टैबलेट को `क्रांतिकारी` बता रहे हैं।