Last Updated: Friday, November 16, 2012, 11:29
आमी बेरी कैलीफोर्निया से कांग्रेस चुनाव जीतकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाले तीसरे भारतीय अमेरिकी बन गए हैं। हालांकि मतगणना अभी चल ही रही है लेकिन अब तक मिले नतीजों के आधार पर स्थानीय दैनिक सैक्रोमेंटो बी ने कहा कि कैलीफोर्निया के सातवें कांग्रेस डिस्ट्रिक्स के लिए छह नवंबर को हुए चुनाव में उन्होंने निवर्तमान रिपब्लिकन सांसद डान लंग्रेन को हराया है।