Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 17:56
लिएंडर पेस और डेनियल नेस्टर की सत्र का दूसरा खिताब जीतने की उम्मीदें उस समय टूट गई जब इस जोड़ी को आज यहां चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में फाबियो फोगनीनी और आंद्रियास सेप्पी की इटली की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।