Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 22:39
उम्र 30 साल और 62 शादियां सुनने में अपटपटा तो जरूर लगता है पर इसी आरोप में बिहार के वैशाली जिला के बलिगांव थाना की पुलिस ने सोमवार को एक ठग को गिरफ्तार किया है जो कि करीब 62 महिलाओं से शादी कर उनमें कई से नकद, गहने और अन्य बहुमूल्य चीजों की ठगी कर चुका है।