Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 17:24
अगर आप सोचते हैं कि खुफिया एजेंसियों के अंतरराष्ट्रीय जासूस जेम्स बांड की तरह बेहद दिलेर और आकर्षक कद काठी के होते हैं तो भूल जाइए क्योंकि इजरायल की गुप्तचर सेवा मोसाद ने ऐसी ‘कातिल’ महिला जासूसों की एक ‘फौज’ तैयार की है जो अपनी मादक अदाओं में मर्दो को फंसाकर उनसे राज उगलवा लेती हैं।