Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 23:50
प्यार एक अहसास है। अगर आप अहसास को जीते हैं तभी आप किसी से प्यार कर पाएंगे। सामाजिक जीवन का कोई भी रिश्ता हो, प्यार और विश्वास के सहारे ही फलते-फूलते हैं। आज के परिवेश में दिखावे का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है, अहसास नाम की हस्ती मिटती जा रही है। यही वजह है कि प्यार और विश्वास की डोर लगातार कमजोर होती जा रही है।