Last Updated: Friday, September 28, 2012, 09:17
सोलोमन द्वीपसमूह पर आज 6.0 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन आस्ट्रेलियाई भूकंप वैज्ञानियों ने बताया कि यहां पर सुनामी आने की संभावना कम है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि 6.0 की तीव्रता का यह भूकंप राजधानी होनियारा के 272 किलोमीटर पश्चिम-पश्चिमोत्तर में आया। इसका केंद्र जमीन के नीचे नौ किमी की गहराई पर था जो पश्मिी शहर गिजो से लगभग 112 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है।