Last Updated: Monday, July 15, 2013, 21:52
मुख्यत: खाद्य उत्पादों विशेष तौर प्याज समेत सब्जियों की कीमतें ऊंची होने के कारण मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 4.86 प्रतिशत हो गई। थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति इस साल मई में 4.70 प्रतिशत और जून 2012 में यह 7.58 प्रतिशत थी।