Last Updated: Monday, May 26, 2014, 14:59
अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन को नवोदित फिल्म निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत अश्विन ने अपने सुपरस्टार पिता रजनीकांत की फिल्म `कोचादियान` की एक निजी स्क्रीनिंग में आने का न्यौता दिया था। स्क्रीनिंग में सौंदर्या ने हासन का व्यक्तिगत तौर पर स्वागत किया। फिल्म की स्क्रीनिंग यहां रविवार को रखी गई थी।