Last Updated: Monday, September 16, 2013, 10:01
आपदा से आहत हुए प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ अभी भी संपर्क विहीन स्थिति में है। पहुंच मार्ग नहीं होने के साथ ही मलबों के नीचे अभी भी कई शव दबे हुए हैं और डरे हुए ग्रामीण शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। पलायन करने वालों में से कई ने `देवभूमि` माने जाने वाले इस इलाके में दोबारा नहीं लौटने का मन बना लिया है।