Last Updated: Friday, October 18, 2013, 15:46
भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) ने शुक्रवार सुबह से उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा किले में खुदाई का काम शुरू कर दिया। संत श्री शोभन सरकार ने राजा राव रामबख्श सिंह के किले में 1000 टन सोने के दबे होने की बात कही है। सरकार ने सपना देखा है कि किला परिसर में खजाना दबा हुआ है।