Last Updated: Friday, April 11, 2014, 21:43
इसमें कोई शक नहीं है कि संजय बारू की किताब `Accidental Prime Minister : The making and Unmaking on Manmohan Singh` में जो खुलासे हुए है उससे ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लंबे वक्त से लगाए जा रहे आरोपों को बल मिला है बल्कि इन खुलासों की वजह से कांग्रेस के लिए मुश्किलें भी बढ़ती दिख रही हैं।