चव्हाण प्रधानमंत्री के प्रति निष्ठावान नहीं थे: बारू

चव्हाण प्रधानमंत्री के प्रति निष्ठावान नहीं थे: बारूमुम्बई : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू का कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण प्रधानमंत्री के प्रति निष्ठावान नहीं थे और उन्होंने 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस की जीत का श्रेय सिंह के बजाय राहुल गांधी को दिया था । देर रात यहां अपनी पुस्तक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने कहा कि 2009 में जब कांग्रेस जीती, तब सिंह को लगा था कि यह उनकी जीत है।

वर्ष 2004 से 2008 तक सिंह के मीडिया सलाहकार रहे बारू ने कहा कि वह भी ऐसा ही सोचते थे । लेकिन जब वह टीवी पर एक परिचर्चा देख रहे थे कि यह सोनिया की जीत है या मनमोहन सिंह की, तब प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री रहे चव्हाण सहसा बोल पड़े कि यह राहुल गांधी की जीत है।

उन्होंने कहा, ‘मैं वहां बैठा था और सबकुछ देख रहा था। मैंने अपने मन में ही सोचा कि इस व्यक्ति को मनमोहन सिंह के कारण काम मिला, लेकिन ‘क्या गद्दार है ये।’ ’ उन्होंने कहा, ‘मेरा अपना विचार था कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन मैंने कभी सार्वजनिक रूप से यह बात नहीं कही। मैं जब भी उनसे मिलता था, उनसे कहा करता था कि आप कब तक इसे बर्दाश्त करना चाहते हैं। कृपया चले जाइए। अंत में, जब राहुल गांधी टीवी पर आए और उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों को चुनाव लड़ने देने की इजाजत संबंधी मंत्रिमंडल का फैसला बकवास है, मैं टीवी पर आया और मैंने कहा कि सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 18:10
First Published: Thursday, May 8, 2014, 18:10
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?