मोदी साक्षात्कार : प्रसार भारती ने फिर लिखा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र

मोदी साक्षात्कार : प्रसार भारती ने फिर लिखा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्रनई दिल्ली : सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने एक बार फिर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आश्वासन मांगा है कि अगर दूरदर्शन पर प्रसारित नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार के विवादित संपादन की जांच की जाती है तो उसकी सिफारिशों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि प्रसार भारती के मुख्य सलाहकार वी. ए. एम. हुसैन ने सूचना एवं प्रसारण सचिव बिमल जुल्का को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने उन मौकों का जिक्र किया है जब प्रसार भारती के आग्रह या तो ठुकरा दिए गए या फिर सरकार द्वारा लंबित छोड़ दिए गए।

इन अवसरों का संदर्भ देते हुए प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन ऐतिहासिक कारणों की वजह से आश्वासन की जरूरत है ताकि सदाशयपूर्ण कार्रवाई का नतीजा सार्वजनिक अपमान के रूप में सामने नहीं आए।

यह दूसरा अवसर है जब सार्वजनिक प्रसारक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिख कर आश्वासन मांगा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 14:08
First Published: Sunday, May 11, 2014, 14:08
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?