पहा बुकी आणि खेळाडूंमधली `सेटलमेंटची बातचीत`, discussion in bookie and players

पहा बुकी आणि खेळाडूंमधली `सेटलमेंटची बातचीत`

पहा बुकी आणि खेळाडूंमधली `सेटलमेंटची बातचीत`
www.24taas.com, झी मीडिया, नवी दिल्ली

आयपीएलच्या स्पॉट फिक्सिंग दरम्यान बुकी आणि क्रिकेटर यांच्यात झालेली बातचीत समोर आली आहे. काल पत्रकार परिषदेतही पोलिसांकडून याचा खुलासा करण्यात आलेला आहे. आणि दिल्ली पोलिसांकडे याबाबत खात्रीलायक पुरावे देखील उपलब्ध आहेत. पहा बुकी आणि खेळाडू यांच्यात काय झाली होती बातचीत.

चंदीला – हां बताओ भाई, मुझे जाने दो। मैं सिग्नल दे दूंगा। पहला ओवर हो जाने दो, मैं देखता हूं।
अमित (बुकी) – पहला ओवर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ करो और फिर दूसरा ओवर उसी तरह हमारे लिए करो।
चंदीला – ओके-ओके, मैं कर दूंगा।
अमित- तुम्हारा इशारा क्या होगा?
चंदीला – मैं अपनी टी-शर्ट उठाउंगा और नीचे करूंगा और ओवर शुरू करने से पहले देखूंगा।
इस ओवर में चंदीला सिग्नल देना भूल गया। हालांकि वादे के मुताबिक उसने 14 रन जरूर दिए। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के मुताबिक यही से विवाद हुआ। बुकी ने चंदीला से एडवांस में दिए गए 20 लाख वापस मांगे।

पुलिस के मुताबिक दूसरी बातचीत श्रीशांत के करीबी दोस्त जीजू जनार्दन और बुकी चांद के बीच हुई। ये बातचीत 9 मई को राजस्थान और पंजाब के मैच से पहले हुई। श्रीशांत को अपने दूसरे ओवर में 14 रन देने थे।
चांद – इशारा क्या होगा?
जीजू- मैंने उससे कहा है, वो ऐसे कुछ नहीं करेगा जो अजीब सा लगे। वो अपने दूसरे ओवर में टॉवेल लपेट लेगा।
चांद – भाई, प्लीज उससे कहो कि ओवर करने से पहले हमें कुछ वक्त दे ताकि बुकिंग शुरू करने में थोड़ा टाइम मिल जाए।

पुलिस के मुताबिक तीसरी बातचीत चंदीला और अमित चव्हाण के बीच 15 मई को राजस्थान और मुंबई के बीच होने वाले मैच से पहले हुई। चंदीला को इस मैच में नहीं खिलाया गया, लेकिन उसने दूसरे ओवर में अंकित को 13 रन देने के लिए राजी किया।
अंकित – मैं बाहर हूं।
चंदीला – ओके, क्या मैं हां बोल दूं?
अंकित – हां, लेकिन कितना?
चंदीला – वो 12 के लिए कह रहे हैं।
अंकित – नहीं, ये मुमकिन नहीं है, ये ज्यादा हो जाएगा।
चंदीला – मैंने उन्हें बोल दिया है कि ये हो जाएगा। क्या मैं हां बोल दूं?
अंकित –ओके, हां बोल दो।
चंदीला – मैंने उन्हें कह दिया है कि एक ओवर के 60 लाख।
अंकित – हां, ओके। मैं इशारे के तौर पर अपना रिस्ट बैंड हटाउंगा।


पोलिसांच्या मते, नंतर झालेल्या संवादात असं ठरलं की, अंकित चव्हाण आपल्या ओव्हरमध्ये १४ रन आणि त्यापेक्षा जास्त रन देईल.

इतर ताज्या बातम्या सदैव पाहण्यासाठी झी २४ तासला फेसबुकवर जॉइंन करा.

झी २४ तासला ट्विटरवर फोलो करा.

First Published: Friday, May 17, 2013, 13:25


comments powered by Disqus