Last Updated: Friday, March 1, 2013, 00:32
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सदस्य निर्मला सावंत-प्रभावलकर की अगुवाई में एक तथ्यान्वेषी टीम ने लखानी तालुका में मुरवाडी गांव का गुरुवार को दौरा किया जहां इसी महीने यौन उत्पीड़न के बाद तीन नाबालिग बहनें मृत पायी गयी थीं।