Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 14:27
मुंबई के नरिमन प्वाइंट पर स्थित राज्य सरकार के मुख्यालय `मंत्रालया` में शनिवार दोपहर आग लग गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आग मुख्य इमारत के चौथे माले में दोपहर 12 बजे लगी। सप्ताहंत होने की वजह से इसमें कर्मचारी मौजूद नहीं थे।