Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 16:57
डेथ ओवरों में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तान के निचले क्रम को थर्राने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा ने कहा कि आखिरी क्षणों में वैरीएशन आजमाने का उन्हें फायदा मिला। मैन ऑफ द मैच मालिंगा ने 14 रन के अंदर पांच विकेट लिये।