Last Updated: Friday, August 17, 2012, 00:47
वैज्ञानिकों ने मानव आंत में जीवाणुओं की 26 प्रजातियों की पहचान की है जिसका संबंध मोटापा और उपापचय संबंधी जटिलताओं से हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैड के स्कूल ऑफ मेडिसीन के शोधकर्ताओं ने जीवाणुओं की कई प्रजातियों का पता लगाया है जिनका संबंध मोटापा और उपापचय सिंड्रोम से है।