Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 13:52
जब कभी सर्दी-गर्मी एक साथ लगने या एलर्जी के कारण हमारी नासिका छिद्र बंद हो जाती है, तब घुटन महसूस होने लगती है और किसी गंध की अनुभूति नहीं होती, उस स्थिति में हमारा मस्तिष्क अतिरिक्त काम कर सूंघने की क्षमता को पूर्व स्थिति में ले आता है।