Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 17:34
अफगानिस्तान के पर्वतीय और सुदूर उत्तरी भाग में विनाशकारी बाढ़ के दो दिन बाद 80 से ज्यादा शव मिले हैं। बगलान प्रांत के गुजरिगा-ई-नूर जिले के पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट फजल रहमान ने बताया कि शुक्रवार की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 54 से बढ़कर 81 हो गयी है।