Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 19:23
अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बिकनी प्रकरण के बाद अब इसमें नया नाम उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी का जुड़ गया है। उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी मालदीव में नए साल की खुशियां मना रहे हैं। पापराजी ने फाखरी को समुद्र तट पर बिकनी पहने हुए अपने कैमरों में कैद किया है।