Last Updated: Friday, December 27, 2013, 19:43
बॉलीवुड हस्तियों ने शुक्रवार को सबके चहेते अभिनेता सलमान खान के 48वें जन्मदिन पर उन्हें बधाइयां दीं। इस दौरान उन्हें `सबसे बड़े बॉस` और `सबकी जान` कहकर भी पुकारा गया। नरगिस फाकरी, प्रतीक बब्बर, दीया मिर्जा और नेहा धूपिया सरीखी हस्तियों ने इस सुपरस्टार को बधाई देने के लिए ट्विटर को चुना।