तमिलनाडु में 14 प्रत्याशियों के पास कोई संपत्ति नहीं

चेन्नई : लोकसभा चुनाव में एक ओर ऐसे प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी संपत्तियां करोड़ो रूपये में है लेकिन तमिलनाडु के चुनावी मैदान में 12 ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। इन में ज्यादातर प्रत्याशी निर्दलीय हैं।

एसोसिएशन फॉरडेमोकेट्रिक रिफॉर्म्‍स इलेक्शन तमिलनाडु वॉच के विश्लेषण के मुताबिक राजनीतिक पार्टियों के 845 प्रत्याशियों में से 14 उम्मीदवारों पर पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी है। जबकि 12 निर्दलीय उम्मीदवारों में एस राजेश्वरी (चेन्नई दक्षिण), बालन पीपी (नीलगिरिज), परगुणा ए (कांचीपुरम) अपनी संपत्ति शून्य बताने वालों में प्रमुख हैं। नीलगिरिज के भाकपा (माले) रेड स्टार (पोन्नुसामी पी) और चिदंबरम से अखिल भारतीय हिन्दू महासभा (इज्हुमलई वी) ने भी अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।

जिन 14 उम्मीदवार पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है उनमें कन्याकुमारी से कांग्रेस के एच वसंथा कुमार पर 87 करोड़ रुपये की देनदारी है जबकि वह सबसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं। उनकी कुल संपत्ति 285 करोड़ रुपये है। इसी तरह वेल्लोर से भाजपा के उम्मीदवार एसी षणमुगम 106 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन उन पर भी 34 करोड़ रुपये की देनदारी है। एसोसिएशन ने कहा कि प्रत्याशियों के आयकर रिटर्न के मुताबिक नौ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी आय एक करोड़ रुपये है। वहीं वसंथ कुमार ने अपनी आय (खुद, पत्नी और निर्भर) 16 करोड़ रुपये बताई है। अन्नाद्रमुक के थम्बीदुरै एम ने अपनी आय 10 करोड़ रुपये, कार्ति पी चिंदबरम ने अपनी आय एक करोड़ रुपये घोषित की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 14:15
First Published: Monday, April 21, 2014, 14:15
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?