सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) 32 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा की 18 सीटों पर जीत हासिल कर रिकॉर्ड पांचवीं बार लगातार सत्ता में आ गया है।
सिक्किम में विधानसभा की 32 सीटों और लोकसभा की एक सीट के लिए गुरुवार को वोटों की गिनती की जाएगी। गौर हो कि सिक्किम में लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, असम और सिक्किम में लोकसभा की पांच सीटों के लिए चौथे चरण के तहत 71 से 82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सिक्किम में शनिवार को एकमात्र लोकसभा संसदीय क्षेत्र और 32 विधानसभा सीटों के लिए साथ साथ मतदान होगा। इस चुनाव में 3,70,731 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिनमें 1,79,650 महिलाएं शामिल हैं।
सिक्किम के 32 विधानसभा सीटों और इकलौते लोकसभा सीट के लिए चल रहा चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया । राज्य में मतदान 12 अप्रैल को होना है ।
प्राकृतिक संसाधनों में समृद्ध सिक्किम भारत के उन कुछ क्षेत्रों में शामिल है जहां चुनावों के दौरान राजनीतिक चर्चा का मुख्य विषय पर्यावरण है ।
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने यह वादा किया है कि वे प्रत्येक सिक्किमवासियों को करोड़पति बना देंगे। अगर सिक्किमवासी 12 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के लिए मतदान करेंगें। ऐसा कहकर उन्होंने विपक्ष की आलोचना को आमंत्रित कर दिया है।
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट जैसी क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टी के संस्थापक और सिक्किम के पांचवें मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग का जन्म 22 सितंबर, 1950 को सिक्किम के एक छोटे और बेहद पिछ्ड़े गांव यंगयंग में हुआ था।
पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान 12 अप्रैल को होने हैं और इसके साथ ही यहां कि सभी 32 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।
सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा के अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने पार्टी के 21 विधायकों को टिकट दिए जाने से मना करने के एक दिन बाद कहा कि पार्टी ने नए चेहरों को मैदान में उतारने के लिए यह कदम उठाया है।
अतुलनीय प्राकृतिक सौंदर्य एवं जैव विविधता के विश्वविद्यालय सिक्किम में इस वर्ष के पूर्वार्ध में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव भी होगा।
आम चुनाव 2014