बीजेपी संसदीय दल और एनडीए का नेता मंगलवार को चुने जाने के बाद भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को गुजरात जाएंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र मणिनगर में विदाई भाषण देंगे।
पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब तक मुख्य धारा से दूर रही भाजपा ने अभी अभी संपन्न लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है और पार्टी की नजर राज्य के राजनीतिक समीकरणों को बदलने पर है।
गुजरात में लोकसभा के चुनाव में विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में 73 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से राज्य के 26 सीटों पर भाजपा के 21 करोड़पतियों को जीत मिली है।
लोकसभा चुनाव में आप के निष्प्रभावी प्रदर्शन के साथ ही भाजपा ने दिल्ली की उन 27 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बना ली है जिनपर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व मंत्रियों की सीटें भी शामिल हैं।
सोलहवीं लोकसभा में हर तीसरे सांसद के खिलाफ आपराधिक आरोप हैं तथा 82 प्रतिशत सदस्यों के पास एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है। एसोसिएशन फार डेमोकेट्रिक रिफाम्र्स के विश्लेषण में यह बात सामने आयी है।
मुंबई की एक फैशन डिजाइनर ने भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक विशेष सूट डिजाइन किया है और उन्हें उम्मीद है कि मोदी नई दिल्ली में अपने शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान यह सूट पहनेंगे।
2014 में लोकसभा चुनावों में हुई कांग्रेस पार्टी की करारी हार पर पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। विरोध के स्वर सबसे पहले संगम नगरी इलाहाबाद में सुनाई दे रहे हैं।
16वीं लोकसभा में 61 महिला उम्मीदवार जीत कर पहुंची हैं। यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। 543 सदस्यीय लोकसभा में महिला उम्मीदवारों की संख्या 2009 के 58 से ज्यादा है।
अग्रणी ब्रोकरेज फर्म एडेलवेइस को मोदी प्रभाव के बल पर दिसंबर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 29,000 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,000 अंक पर पहुंचने की उम्मीद है।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस प्रमुख परियोजना में उत्पादन कार्य शुरू हो सकता है वह गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन (जीएसपीसी) की हो सकती है।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के केंद्रीय सत्ता में आने के बीच भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया लेकिन मोदी नाम वाली छोटी कंपनियों के शेयरों के लिए यह भारी उतार-चढ़ाव का दौर रहा, हालांकि इनका भावी प्रधानमंत्री के साथ कोई संबंध नहीं है।
लोकसभा चुनाव के दौरान एक-दूसरे पर तीखे हमले बोलने वाले अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच अब मधुर संबंध नजर आने लगे हैं। अन्नाद्रमुक और भाजपा ने मधुर संबंधों के संकेत देते हुए आज एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें बांग्लादेश आने का निमंत्रण दिया और उम्मीद जताई कि दोनों पड़ोसी देश मिल कर काम करेंगे और द्विपक्षीय बातचीत से कोई भी समस्या हल करेंगे।
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की चुनावी रणभूमि में किस्मत आजमाने उतरे आठ सितारों में से सात को शिकस्त का सामना करना पड़ा। केवल भाजपा की हेमामालिनी ही मथुरा से जीत हासिल कर सकीं।
लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए द्रमुक के कोषाध्यक्ष और पार्टी प्रमुख एम. करूणानिधि के बेटे एम. के. स्टालिन ने आज पार्टी पदों को छोड़ने की पेशकश की लेकिन पार्टी आलाकमान द्वारा ऐसा नहीं करने की सलाह देने के कुछ घंटे के अंदर ही अपने फैसले से पलट गए।
लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से उत्पन्न स्थिति के बाद रविवार को उनके आवास पर बुलाई गई जदयू विधायक दल की बैठक में अपना नया नेता चुनने का मामला सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की उपस्थिति में पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश को फिर से अपना नेता चुना और उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने पर जोर दिया। लेकिन नीतीश के अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया। हालांकि जदयू विधायकों के अनशन पर बैठ जाने पर नीतीश ने इस पर विचार करने के लिए सोमवार तक का समय लिया।
लोकसभा चुनाव में अब तक की हुई सबसे बुरी हार के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक कल यहां होने जा रही है। यह बैठक पार्टी में नई जान फूंकने व ठोस कदम उठाने के लिए पार्टी के भीतर से उठ रही आवाज के बीच होने वाली है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा के 11 और उसकी सहयोगी अपना दल के एक विधायक को लोकसभा चुनाव में जीत मिली है।
लोकसभा चुनाव 2014 में करारी हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के साथ सियासत की बात में ज़ी रीजनल चैनल्स के संपादक वासिंद्र मिश्र ने लंबी बातचीत की। पेश है बातचीत के कुछ महत्वपूर्ण अंश।
प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी की शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए केंद्र और उनके राज्य के बीच ‘पूर्ण सहयोग’ का आश्वासन दिया।
आम चुनाव 2014