गांधीनगर से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे आडवाणी, मोदी भी होंगे साथ

गांधीनगर से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे आडवाणी, मोदी भी होंगे साथनई दिल्ली : भोपाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता कर विवाद को हवा देने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज गांधीनगर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ रहेंगे।

आडवाणी के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ अप्रैल है। इस सीट के लिए 30 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

सूत्रों ने बताया कि नामांकन के समय मोदी भी आडवाणी के साथ होंगे। आडवाणी की पुत्री प्रतिभा के भी मौजूद रहने की संभावना है। आडवाणी ने पहले मध्य प्रदेश में भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी। लेकिन पार्टी और आरएसएस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने गांधीनगर से लड़ने का फैसला किया।

पार्टी और आरएसएस की राय थी कि आडवाणी के गुजरात से चुनाव नहीं लड़ने पर गलत संदेश जाएगा और उन्हें उसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए जिसका वह कई वषरें से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 08:45
First Published: Saturday, April 5, 2014, 08:45
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?