आप प्रत्याशी नरेंद्र मोहंती पर 28 आपराधिक मामले

भुवनेश्वर : ओड़िशा की कंधमाल लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी :आप: के उम्मीदवार नरेंद्र मोहंती के खिलाफ 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ओड़िशा में 10 अप्रैल को जिन 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें कुल 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे और इन 98 उम्मीदवारों में मोहंती पर सबसे ज्यादा 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ओड़िशा इलेक्शन वॉच के राज्य समन्वयक रंजन कुमार मोहंती ने आज कहा कि नरेंद्र मोहंती ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं पर उन्हें अब तक किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है। नरेंद्र मोहंती के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या के तीन, हत्या की कोशिश का एक और डकैती के साथ हत्या का एक मामला शामिल है।

कंधमाल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार लंबोदर कन्हार के खिलाफ सात जबकि बोलांगीर से भाजपा उम्मीदवार संगीता कुमारी सिंह देव के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। संगीता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कनक वर्धन सिंह देव की पत्नी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 23:34
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 23:34
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?