गुमला (झारखंड) : झारखंड के गुमला जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान ने अपने तीन साथियों को बीती रात गोली मार दी। तीनों की मौत हो गई। गुमला लोहरदग्गा (अजजा) लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है।
पुलिस अधीक्षक भीमसेन तूती ने बताया कि जिले के गुरदारी इलाके में आईआरबी के कॉन्स्टेबल बिकास तिवारी ने बीती रात एक सहायक उप निरीक्षक, एक हवलदार तथा एक कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद तिवारी अपनी रायफल लेकर भाग गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 12:29