जम्मू में पहले 4 घंटे में 30 फीसदी मतदान

जम्मू : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत जम्मू में गुरुवार सुबह मतदान शुरु हुआ। यहां मतदान केंद्रों पर लोग लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के बाद चार घंटे में औसत 30 फीसदी मतदान हुआ। दिन के समय तापमान बढ़ने के साथ मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में सिर पर समाचार पत्र और अन्य चीजों को रख कर खुद को धूप से बचाते नजर आए। महिलाएं अपने घर के कामकाज को पूरा कर मतदान करने पहुंची।

केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद से मतदान केंद्र पर उनकी पहचान साबित करने की मांग की गई। आजाद डीपीएस मतदान केंद्र पर मतदान करने गए थे, लेकिन वहां मौजूद निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें पहचान साबित न करने पर मतदान करने से रोक दिया। मामला तब शांत हुआ जब स्थानीय कांग्रेसी नेता ने वहां पहुंच कर आजाद की पहचान बताई। आजाद खुद उधमपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और जम्मू के मतदाता हैं।

मतदान के बाद आजाद ने मीडिया से कहा, `भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी उम्मीद खो चुकी है और इसलिए निराशा में धारा 370 को हटाए जाने का मुद्दा उठा रही है। कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन जम्मू एवं कश्मीर में सभी छह सीट जीतेगी।` यहां पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कांफ्रेस के समर्थकों के बीच गुरसई मतदान केंद्र पर झड़प भी देखी गई।

जम्मू सीट पर हालांकि, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, इस सीट पर 2,274 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने यहां बताया, `शुरू में हमने 2,271 मतदान केंद्र ही बनाए, लेकिन मतदाताओं की संख्या को देखते हुए हमने तीन और मतदान केंद्र बनाए हैं।` जम्मू सीट से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के जुगल किशोर, कांग्रेस के मदन लाल शर्मा और पीडीपी के यश पाल शर्मा के बीच है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 13:30
First Published: Thursday, April 10, 2014, 13:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?