वाराणसी में मोदी के खिलाफ अभी भी मैदान में हैं 43 प्रत्याशी

ज़ी मीडिया ब्यूरो

वाराणसी : वाराणसी लोकसभा सीट के लिए भरे गए रिकार्ड नामांकनों में से चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को 34 नामांकन खारिज कर दिए हैं। हालांकि अब भी इस सीट पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई थी जहां 12 मई को अंतिम चरण में मतदान होना है।

शुक्रवार को नामांकन पत्रों की छंटनी की गई। इसके बाद चुनाव कार्यालय ने कहा कि 34 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं जिनमें मारे जा चुके चंदन तस्कर वीरप्पन के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार पीएन रामचंद्रन का नामांकन भी शामिल है। रोचक बात यह है कि ओसामा बिन लादेन की तरह दिखने वाले मेराज खालिद नूर का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है।

इस लोकसभा चुनाव में वाराणसी उन सीटों में शुमार है जहां सर्वाधिक नामांकन दाखिल किए गए। यदि सभी 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे रहते हैं तो यह अब भी एक रिकॉर्ड बना सकती है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 अप्रैल है।

इस सीट पर कांग्रेस की ओर से अजय राय, सपा की ओर से कैलाश नाथ चौरसिया, बसपा की ओर से विजय प्रकाश जायसवाल, माकपा की ओर से हीरा लाल यादव और आप की ओर से अरविन्द केजरीवाल उम्मीदवार हैं। नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त इस सीट पर नरेंद्र नाम के दो और उम्मीदवार भी ताल ठोंक रहे हैं, जबकि एक उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा का नामांकन खारिज कर दिया गया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, April 25, 2014, 23:02
First Published: Friday, April 25, 2014, 23:02
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?