मोदी ने एक उद्योगपति को 40 हजार करोड़ रुपये दिए : राहुल

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए सोमवार को कहा कि मोदी ने गुजरात में केवल एक व्यक्ति (उद्योगपति गौतम अदाणी) को 40 हजार करोड़ रुपये दे दिए।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में मोदी ने सत्ता संभालने के बाद अदाणी को 40 हजार करोड़ रुपये दिए। दस साल पहले गौतम अदाणी की कंपनी 3000 करोड़ रुपये की थी।

गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने गुजरात में स्वास्थ्य और शिक्षा को तो 8000 करोड़ दिए लेकिन एक व्यक्ति को 45 हजार करोड़ रूपये दे दिए। ये है गुजरात मॉडल। मेरा कहना है कि एक व्यक्ति को 40 हजार करोड़ रुपये क्यों दिए गए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच सबका विकास करने की है जबकि मोदी और भाजपा की सोच कुछ व्यक्तियों का विकास करने की है। गांधी ने कहा कि भाजपा और मोदी की सोच विभाजनकारी है। ये लोग देश को बांटना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस की सोच सबको साथ लेकर चलने की है। हर व्यक्ति को आगे बढ़ाने की है।

उन्होंने कहा कि कानपुर एक समय बड़ा औद्योगिक केंद्र हुआ करता था, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे पीछे ढकेल दिया। हम चाहते हैं कि कानपुर और उत्तर प्रदेश का इस तरह विकास हो कि घड़ी, कैमरा, मोबाइल, टी शर्ट पे लिखा हो मेड इन कानपुर। वर्तमान में कानपुर सीट पर कांग्रेस नेता एवं केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल सांसद हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 20:43
First Published: Monday, April 28, 2014, 20:43
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?