लखनऊ : लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक नोटा का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में हुआ, जहां करीब छह लाख मतदाताओं ने अपने क्षेत्रों में सभी उम्मीदवारों को नकारते हुए ‘नोटा’ का बटन दबाया।
मतगणना से प्राप्त नतीजों के मुताबिक सूबे में पांच लाख 91 हजार मतदाताओं ने वोट देते समय नोटा (इनमें से कोई नहीं) का प्रयोग किया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र राबर्ट्सगंज इस मामले में सबसे आगे रहा, जहां 18 हजार 489 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। इस सीट पर भाजपा के छोटेलाल ने तीन लाख 78 हजार 211 मतों से जीत हासिल की है।
देश में नोटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में ही हुआ, लेकिन वह कुल करीब आठ करोड़ मतों का 0.6 प्रतिशत ही रहा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल के चुनाव क्षेत्र कन्नौज में 7380 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल करके डिम्पल समेत सभी उम्मीदवारों को नकार दिया। डिम्पल इस सीट पर सिर्फ 19 हजार 907 मतों से जीत हासिल कर सकीं।
इसके अलावा देवरिया, आंवला, बहराइच, बांदा, बांसगांव, बस्ती, फैजाबाद, फतेहपुर, जालौन, झांसी, कैसरगंज, कौशाम्बी, खीरी, कुशीनगर, पीलीभीत, राबर्ट्सगंज, श्रावस्ती तथा सीतापुर में 10 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 22:37