उत्तर प्रदेश में 5वें चरण में 55.56% मतदान, राहुल-वरुण की किस्मत ईवीएम में बंद

उत्तर प्रदेश में 5वें चरण में 55.56% मतदान, राहुल-वरुण की किस्मत ईवीएम में बंदलखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में 15 सीटों पर बुधवार को छुटपुट घटनाओं के बीच औसतन 55.56 प्रतिशत वोट पड़े। इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा महासचिव वरुण गांधी और केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा समेत 243 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश की 15 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक औसतन 55. 56 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण में हुए कुल 45.18 फीसद मतदान से 10.38 फीसद ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि पांच बजे तक अमेठी सीट पर 55.20 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 57.20, प्रतापगढ़ में 53.10, कौशाम्बी में 52.60, फूलपुर में 54.06, इलाहाबाद में 55.80 फीसद, फैजाबाद में 57.60, अम्बेडकरनगर में 59.80, बहराइच में 56.60, कैसरगंज में 55.10 प्रतिशत, श्रावस्ती में 55.54, गोंडा में 52.80, बस्ती में 57.80, संतकबीरनगर में 54.80 और भदोही में 54.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के साथ रामपुरखास और विश्वनाथगंज विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव भी हुआ। दोनों ही जगह 52-52 प्रतिशत वोट पड़े। रामपुरखास सीट यहां के विधायक प्रमोद तिवारी के राज्यसभा के लिये चुने जाने जबकि विश्वनाथगंज सीट सपा विधायक राजाराम पाण्डेय के निधन के कारण रिक्त हुई है।

प्रतापगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक रामपुर खास विधानसभा सीट के उपचुनाव मतदान के दौरान सांगीपुर के गांधी इंटर कालेज में बने मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 98 और 99 पर कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्र और भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के बीच फर्जी मतदान को लेकर कहासुनी और झड़प हुई। सिंह ने आराधना के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 09:05
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 09:05
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?