लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्वोत्तर की 6 सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्वोत्तर की 6 सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को पूर्वोत्तर के चार राज्यों में छह संसदीय सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा । अरूणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिये 71 प्रतिशत, मेघालय की दो सीटों के लिये 64 प्रतिशत, नगालैण्ड की एक सीट के लिये 82.5 प्रतिशत और मणिपुर की एक सीट के लिये 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

चुनाव आयेाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदान का आंकड़ा और बढेगा क्योंकि इन चारों राज्यों में कई मतदान केन्द्रों पर लोग अभी भी मतदान करने के लिए लाइनों में लगे थे । लोकसभा चुनावों के साथ ही अरूणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 49 के लिए भी वोट डाले गये ।

उपचुनाव आयुक्त आलोक शुक्ला ने बताया कि मणिपुर की दो लोकसभा सीटों में से बाहरी मणिपुर सीट के लिए आज मतदान हुआ । इस सीट पर 10 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं । इनमें एक महिला उम्मीदवार शामिल हैं । इस निर्वाचन क्षेत्र के 911699 मतदाताओं के लिए 1400 से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाये गये थे ।

उन्होंने बताया कि शाम चार बजे तक यहां 70 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया । उम्मीद है मतदान का आंकड़ा 78 प्रतिशत तक पहुंचेगा । पिछले लोकसभा चुनाव में यहां 77 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था ।

(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 19:25
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 19:25
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?