16वीं लोकसभा में 75 फीसदी सांसद हैं स्नातक

16वीं लोकसभा में 75 फीसदी सांसद हैं स्नातकनई दिल्ली : सोलहवीं लोकसभा में चुने गए लगभग 75 फीसदी सांसदों के पास कम से कम स्नातक की डिग्री है जबकि 10 फीसदी सांसद सिर्फ दसवीं पास हैं। यह संख्या 15वीं लोकसभा से कुछ कम है क्योंकि उसमें 79 फीसदी सांसदों के पास स्नातक की डिग्री थी।

हालांकि सिर्फ दसवीं तक पढ़े हुए सांसदों की संख्या घटकर महज 10 फीसदी रह गई है। पीआरएस लेजिसिलेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिशत पिछली लोकसभा में 17 फीसदी था।

डॉक्टरेट डिग्री वाले सदस्यों की संख्या 2014 के चुनावों में बढ़कर 6 फीसदी हो गई है। यह संख्या पिछली लोकसभा में 3 फीसदी थी। यहां मजेदार बात यह है कि 2014 के आम चुनावों में चुने गए वे सांसद, जो 10वीं पास नहीं हैं, उनकी संख्या में भी वृद्धि हुई है। इस बार यह संख्या 13 फीसदी है जबकि पिछली लोकसभा में इनकी संख्या 3 फीसदी थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2014 के आम चुनावों में चुने गए 543 सांसदों में से 75 फीसदी के पास कम से कम स्नातक की डिग्री है। यह संख्या 15वीं लोकसभा से कम है। 15वीं लोकसभा में 79 फीसदी सांसद स्नातक थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 12:19
First Published: Sunday, May 18, 2014, 12:19
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?