
अमेठी: कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति जीवन को लेकर अभी भी अटकलें लगाई जा रही हैं। अपुष्ट तौर पर प्रियंका के हवाले से उनके राजनीति में आने की किसी भी संभावना ने इनकार किया। प्रियंका यह मानना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा।
संवाददाताओं से बातचीत में इस सवाल पर कि इस चुनाव में क्या किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, प्रियंका ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।’ उनके राजनीति में आने की संभावना पर पहले भी अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्रियंका का कहना है कि मैं इसके लिये भविष्य में सोचूंगी कि क्या करना है।’ प्रियंका ने माना कि अमेठी के लोगों में कुछ वजहों से नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग किसी दल के नहीं हैं, सबका मुझसे दिल का रिश्ता है, लेकिन वे किसी न किसी कारणवश नाराज हैं। इस कारण वे अक्सर विरोध करते हैं लेकिन मैं उन्हें साथ लाने की कोशिश करूंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 13:14