गुजरात में AAP उम्मीदवारों के सामने फंड का लोचा

अहमदाबाद : कांग्रेस और भाजपा पर ‘सांठगांठ वाले पूंजीवाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाने के साथ चुनावी मैदान में कूदी आम आदमी पार्टी को गुजरात में ‘तंगी’ का सामना करना पड़ रहा है जहां इसके सात लोकसभा उम्मीदवारों को चुनावी फंड में मात्र दस रूपये मिले हैं ।

पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आणंद सीट से आप के रावजी परमार, छोटा उदयपुर से अर्जुन राठवा , दाहोद से के सी मुनिया , जामनगर से राजेन्द्र झाला , खेडा से लाभू बाधीवाला , मेहसाणा से वंदना पटेल और नवसारी से मेहुल पटेल का चुनावी चंदा मुश्किल से दहाई के आंकड़े को छू पाया है ।

सैंकड़े के आंकड़े तक पहुंचने में सफल होने वाले उम्मीदवारों में बनासकांठा से संजय रावल (611 रू), मनसुख ढोखी ( 100 रू) और सुरेन्द्रनगर से जेठा पटेल ( 733 रू ) शामिल हैं ।

जूनागढ़ लोकसभा सीट से अतुल शेखड़ा के चुनावी कोष में 33, 321 रूपये हैं और इस प्रकार वे चुनावी कोष के मामले में पार्टी के अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले शीर्ष पर है। इसके बाद अमरेली से उम्मीदवार नत्थालाल सुखाड़िया के पास 30, 977 रूपये हैं ।

आप के गुजरात से 24 लोकसभा उम्मीदवार हैं जिनमें से 21 उम्मीदवारों के चुनावी कोष की जानकारी पार्टी के पास उपलब्ध है । यदि गुजरात में आप पार्टी के सभी उम्मीदवारों के चुनावी कोष को जोड़ा जाए तो यह कुल 1.31 लाख रूपये की राशि बैठती है ।

आप के कुछ उम्मीदवारों का मानना है कि धन की कमी से चुनाव के दौरान समस्या आ रही है लेकिन पार्टी कह रही है कि उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है । आप के आणंद से उम्मीदवार राजीव परमार कहते हैं, ‘हमारी पार्टी नयी है इसलिए हमें बहुत अधिक धन नहीं मिला है । हमें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रचार में अपना धन लगाना पड़ रहा है ।’ उन्होंने कहा, ‘ उनके आसपास मौजूद कुछ अच्छे लोग पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध कर रहे हैं तथा कुछ लोगों ने अपने कार्यालय पार्टी गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराए हैं ।’’ पटेल कहते हैं कि वे गरीबों के इलाके में प्रचार कर रहे हैं इसलिए वे चंदे के लिए कोई बात नहीं करते ।

महसाणा सीट से वंदना पटेल ने शुरूआत में कहा कि उन्हें पर्याप्त धन मिल रहा है लेकिन उन्होंने पार्टी की वेबसाइट के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की जिसमें बताया गया है कि उन्हें केवल दस रूपये मिले हैं । पटेल ने कहा, ‘ हमारे शुभचिंतक हमें धन दे रहे हैं लेकिन कई बार हम यह जानकारी पार्टी कार्यालय को नहीं भेज पाते । ’ छोटा उदयपुर से आप के उम्मीदवार अर्जुन राठवा कहते हैं कि उन्हें भी चुनावी कोष में दस रूपये मिले हैं । उनका मुकाबला कांग्रेस के नरेन राठवा, भाजपा के रामसिंह राठवा तथा जनता दल यू के किशोर वसावा से है ।

लेकिन पार्टी के राज्य प्रवक्ता हरशिल नायक धन की कमी से इनकार करते हैं । वह कहते हैं कि हमारी वेबसाइट अपडेट नहीं हुई होगी और हो सकता है कि यह केवल आनलाइन मिलने वाले चंदे को दर्शा रही हो । (एजेंसी)



First Published: Monday, April 14, 2014, 13:45
First Published: Monday, April 14, 2014, 13:45
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?