गुड़गांव : गुड़गांव जिला निर्वाचन अधिकारी आर सी वर्मा ने गुड़गांव से आप उम्मीदवार योगेंद्र यादव को कथित आचार संहिता उल्लंघन के लिए रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
निर्वाचन अधिकारी ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि रमजान चौधरी ने आप की ओर से आप नेता अरविंद केजरीवाल का रोड शो करने की इजाजत मांगी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी त्रिलोकचंद ने आप को 22 मार्च को सुबह आठ से रात पौने नौ बजे के बीच रोडशो करने की इजाजत दी थी लेकिन रोडशो रात के नौ बजकर 20 मिनट तक जारी रहा।’’ आप को निर्धारित समय से आगे भी लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 21:21