ज़ी मीडिया ब्यूरो अमेठी : अमेठी संसदीस सीट से उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके परिजनों को अमेठी जिला छोड़कर वहां से चले जाने के लिए कहा गया है।
विश्वास का आरोप है कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है और उनके परिवार को अमेठी छोड़कर जाने का फरमान सुनाया है। विश्वास के अनुसार रात 11 बजे पुलिस उनके अमेठी आवास पर आती है और कहती है कि आपके घर में जितने लोग ठहरे हुए हैं, अगर वो अमेठी के वोटर नहीं हैं, तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने विश्वास को धमकी दी कि अगर अभी के अभी घर खाली नहीं किया गया, तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसे लेकर पुलिस और आप कार्यकर्ताओ में नोकझोंक भी हुई।
विश्वास के अनुसार, जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए कुमार विश्वास की पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को 11 बजे तक अमेठी छोड़कर चले जाने को कहा है क्योंकि वे रजिस्टर्ड वोटर नहीं है।
उधर, आम आदमी पार्टी का कहना है कि कुमार विश्वास के साथ अन्याय हो रहा है। पार्टी का आरोप है कि अमेठी पुलिस सोमवार रात कुमार विश्वास के घर पहुंची। पुलिस ने विश्वास की पत्नी को गिरफ्तार करने की धमकी दी क्योंकि वे यहां की वोटर नहीं है। कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया कि जिला प्रशासन ने मेरी पत्नी और बहनों को 11 बजे तक अमेठी छोड़कर चले जाने के लिए कहा। क्या उनमें प्रियंका गांधी और कांग्रेसियों को ऎसा कहने की हिम्मत है। अब मामला यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच गया है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक नियम है कि जो लोग रजिस्टर्ड वोटर नहीं हैं उन्हें संसदीय क्षेत्र की सीमा से बाहर जाने के लिए कहा जा सकता है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन के पास यह अधिकार है।
गौर हो कि कुमार विश्वास अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने यहां से स्मृति ईरानी को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। राहुल गांधी 2004 से अमेठी से सांसद हैं। इस बार के चुनाव में कुमार विश्वास और स्मृति ईरानी से राहुल गांधी को कड़ी टक्कर मिल रही है। अमेठी में सात मई को मतदान होगा।
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 11:41