वड़ोदरा : आम आदमी पार्टी (AAP) ने वड़ोदरा सीट से सुनील दिगम्बर कुलकर्णी को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। यहां से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री चुनाव लड़ रहे हैं। कुलकर्णी मेकेनिकल इंजीनियर हैं जो विनिर्माण क्षेत्र में सामाजिक कार्य करते हैं। वे शुरूआती दिनों से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं। वड़ोदरा में 30 अप्रैल को मतदान है।
आप ने हिमाचल प्रदेश में शिमला से सुभाष चन्दर को प्रत्याशी बनाया है जहां 7 मई को मतदान है। यह घोषणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश फखरूदीन के रायबरेली से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के एक दिन बाद ही हुई है। गौरतलब है कि पार्टी ने फखरूदीन को सोनिया गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 15:46