
अहमदाबाद : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज इस साल के लोकसभा चुनावों को ‘भारत के इतिहास में अब तक हुए सबसे असाधारण चुनाव’ बताया लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने से जुड़ी संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवालों को टाल गए।
आडवाणी ने बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के शाहपुर इलाके के एक नगरपालिका स्कूल में वोट डाला। इस सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद किरीट सोलंकी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार ईश्वर चावड़ा और आप उम्मीदवार जेजे मेवाड़ा से है। आडवाणी इस सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर चुनाव आयोग अनिवार्य मतदान के मुद्दे को उठाए और ऐसा करने में सफल रहे, जिसका वह मजबूती से समर्थन करते हैं, तो उन्हें खुशी होगी। 86 वर्षीय नेता ने कहा, ‘मैंने 1947 के बाद से सभी चुनाव देखे हैं। मैंने 1952 में हुए पहले चुनावों से लेकर अब तक सारे चुनाव देखे हैं और मैं कह सकता हूं कि देश के इतिहास में अब तक हुए चुनावों में से यह सबसे असाधारण चुनाव है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 16:07