गांधीनगर से आडवाणी ने भरा पर्चा, कहा-मोदी बनेंगे पीएम

गांधीनगर से आडवाणी ने भरा पर्चा, कहा-मोदी बनेंगे पीएमज़ी मीडिया ब्यूरो

गांधीनगर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। नामांकन भरने से पहले पार्टी दफ्तर में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि मोदी देश के अगले पीएम होंगे और मोदी के ही नेतृत्व में भाजपा की सरकार केंद्र में बनेगी।

गांधीनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, "मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।"

उन्होंने कहा कि गुजरात से चुनाव न लड़ने का उनका इरादा कभी नहीं था। 1947 में देश के विभाजन के बाद उन्हें इसी क्षेत्र ने पनाह दी थी, आज जिसका नाम गुजरात है।

स्वयं मोदी ने गांधीनगर के निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा।

सातवीं बार लोकसभा में प्रवेश के लिए चुनावी मैदान में उतरे 86 वर्षीय आडवाणी के साथ इस मौके पर मोदी के अलावा राज्य की राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल और उनके सहयोगी दीपक चोपड़ा थे जिन्होंने मोदी द्वारा नामांकन पत्र सौंपे जाने का सुझाव दिया। मोदी ने पहले आडवाणी से नामांकन पत्र देने की अपील की लेकिन बाद में वह स्वयं पत्र देने के लिए राजी हो गए।

नामांकन पत्र भरे जाने से पहले मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से गांधीनगर सीट पर आडवाणी की भारी अंतर के साथ जीत सुनिश्चित करने को कहा और उनके ‘‘शानदार’’ राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।

आडवाणी ने भी मोदी को एक योग्य प्रशासक बताते हुए उनकी प्रशंसा की।

इसके पहले पार्टी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि वह गांधीनगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह गांधीनगर से खड़े होकर खुश हैं, उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल खुश हूं। आखिरकार, गांधीनगर और गुजरात के साथ मेरे संबंध यहां से चुनाव लड़ने के साथ शुरू नहीं हुए हैं। ये संबंध भारत की आजादी से जुड़े दुर्भाग्यपूर्ण पहलू (विभाजन) से शुरू हुए।’

उनके गांधीनगर के बजाए भोपाल को कथित प्राथमिकता देने के बारे में पूछे जाने पर आडवाणी ने कहा, ‘‘नहीं, यह पूरी तरह सच नहीं है। भोपाल से भी खड़े होने के लिए मध्यप्रदेश की ओर से काफी मजबूत अनुरोध था।’’ इस सीट के लिए 30 अप्रैल को चुनाव होगा।

समारोह में मोदी ने भी आडवाणी की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने राजनीति का ककहरा आडवाणी से सीखा। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 15:39
First Published: Saturday, April 5, 2014, 15:39
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?